रथयात्रा मेले और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, दिया यह निर्देश...
शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने रथयात्रा के लक्खा मेले और श्रावण मास के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीपी ने पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिए और कहा की बाबा दरबार में आने वाले किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्रता न की जाय।
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश शुक्रवार को शहर में कानून व्यवस्था का निरीक्षण करने निकल पड़े. सीपी के सड़क पर निकलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. सभी थानेदार अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय हो. यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने लगे. सीपी बिना बताए सबसे पहले रथयात्रा चौराहा पहुंचे, जहां लक्खा मेला चल रहा है. उन्होंने मेले का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी.
सीपी ने बताया कि मेला को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम लागू किया गया है ताकि श्रद्धालु सुगमता से अपने आराध्य महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन का लाभ ले सके. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है.
उसके बाद पुलिस कमिश्नर श्री काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 पहुंचे. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी परखी. आगामी श्रावण मास की तैयारियों के बाबत अफसरों से जानकारी ली उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं से अभद्रता न की जाए. पुलिस शालीनता से पेश आए ताकि पुलिस की अच्छी छवि स्थापित हो सके. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की पुलिसकर्मियों की शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.