तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की हुई शुरुआत, प्रभु दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ रहा हुजूम
तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। पूरे दो वर्षों बाद प्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को पारंपरिक तरीके से दर्शन दे रहे हैं। लाखो श्रद्धालुओं को मेले में भीड़ उमड़ रही है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी के लक्खा मेलों में शुमार तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की आज से शुरुआत हो गई है। बता दें कि बीते 2 वर्षों से वैश्विक महामारी कोविड के कारण मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस वर्ष सब सामान्य होने पर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भइया बलभद्र के साथ भक्तों को रथयात्रा मेले में पारंपरिक तरीके से एक बार फिर दर्शन दे रहे हैं। शुक्रवार की भोर में भाई और बहन के साथ रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती हुई। वहीं पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठा। इसी के साथ मेले की शुरुआत हुई पूरे दो वर्षों बाद मेला लगने के कारण इस वर्ष मेले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है। मेले में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रभु के दर्शन के लिए आ रहे हैं।
14 जून से बीमार थे भगवान जगन्नाथ
भक्तवत्सल भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभ्रदा और भइया बलभद्र भक्तों द्वारा अत्यधिक स्नान कराए जाने के कारण 14 जून को बीमार पड़ गए थे। भगवान के स्वास्थ्य लाभ लेने के कारण 14 जून से 29 जून तक अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर के पट बंद थे। 30 जून को मंगला आरती के बाद भगवान, उनकी बहन और भइया ने भक्तों को फिर दर्शन दिए। इसके बाद अपनी बहन और भइया के साथ भगवान जगन्नाथ डोली में सवार होकर काशी की गलियों में मनफेर के लिए निकले।