सड़क दुर्घटना में मां-बेटी और दामाद की मौत, दो बच्चे सहित पांच लोगों का चल रहा उपचार...
सड़क दुर्घटना में मां-बेटी और दामाद की मौत हो गई है. यह हादसा कार के ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुई है. वहीं दो बच्चे सहित पांच लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के खजुरी के पास रविवार दोपहर ड्राइवर को नींद आने की वजह से दर्शनार्थियों की कार सड़क किनारे खड़ी डिवाइडर से भिड़ गई. इसमें मां, बेटी और दामाद बुरी तरह घायल हो गए. जिनको अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि दो बच्चे सहित पांच लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के चांदोपारा गांव की सुधा द्विवेदी, रामअनुराग द्विवेदी, फूलपुर के रामगढ़ कोठारी की ज्योति मिश्रा, अशोक मिश्रा, राजापुर के उचवागड़ी गांव के पवन प्रकाश शुक्ला, अनुपम मिश्रा, अशोक कुमार मिश्र, पवन प्रकाश शुक्ला, पूजा देवी, अनुपम मिश्रा के अलावा दो बच्चे अहान और विहान शुक्ला पहले कार से मिर्जापुर विंध्याचल गए. वहां से वह बनारस बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आ रहे थे.
खजुरी के पास एनएच-2 के समीप चालक को झपकी आई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर खड़े कंटेनर में जा घुसी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सुधा त्रिवेदी उनकी बेटी ज्योति मिश्रा व दामाद पवन शुक्ला को ट्रामा सेंटर भेजा. लेकिन रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे समेत पांच घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.