फेसबुक पर दोस्ती कर विवाहिता से ऐंठ लिए 18 लाख, ब्लैकमेल कर रेप करने का भी आरोप...

फेसबुक के जरिए दोस्ती कर  युवक ने आपत्तिजनक तस्वीर प्रसारित करने की धमकी देकर विवाहिता से 18 लाख रुपये व गहने ऐंठ लिए. विवाहिता ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी व दुष्कर्म का मुकदमा सारनाथ थाना में दर्ज कराया है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। फेसबुक के जरिए दोस्ती कर  युवक ने आपत्तिजनक तस्वीर प्रसारित करने की धमकी देकर विवाहिता से 18 लाख रुपये व गहने ऐंठ लिए. विवाहिता ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी व दुष्कर्म का मुकदमा सारनाथ थाना में दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक़, सारनाथ क्षेत्र की विवाहिता का आरोप है कि रूप्पनपुर के रहने वाले रोहित सेठ ने उसके साथ फेसबुक पर दोस्ती की. ज्यादा रुपये कमाने का लालच देकर कई बार में 17 लाख रुपये ऐंठ लिया. इसके अलावा एक लाख रुपये बैंक खाते से ट्रांसफर करा लिया. इसके बाद फेसबुक पर व्हाट्सएप पर हुई चैटिंग को प्रसारित करने की धमकी देने लगा और विवाहिता से शारीरिक संबंध भी बनाया. इसका वीडियो  भी बना लिया.

आरोप है कि रोहित सेठ अपनी शादी में बहनों के पहनने के लिए विवाहिता से कीमती जेवर भी मांग लिया. विवाहिता ने अपने जेवर वापस मांगे तो उसने इनकार कर दिया. मामला पुलिस के पास पहुंचा व तो रोहित ने लिखित वादा किया कि रुपये व गहने वापस कर देगा, लेकिन उसने वापस नहीं किए. फिर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के आदेश पर सारनाथ थाने में रोहित सेठ और उसके पिता अशोक सेठ के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 506 और 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है.