मैक्सवेल सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकीय सुविधा विस्तार का उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन...
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को डाफी स्थित मैक्सवेल सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कई अन्य सुविधाओं का लोकार्पण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को डाफी स्थित मैक्सवेल सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कई अन्य सुविधाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अतिथियों का स्वागत अस्पताल के प्रबंध निदेशक के. एन. पांडेय ने किया.
प्रबंध निदेशक के. एन. पांडेय ने बताया की अस्पताल पहले से चलता आ रहा है. कई बड़े और सफल ऑपरेशन भी अस्पताल की ओर से किए गए है. हाईवे के किनारे अस्पताल होने से एक्सीडेंटल कई बड़े केसेस आते है और अस्पताल मरीजों की सेवा में आगे कदम बढ़ा रहा है.
उन्होंने कहा की अब कार्डियो संबंधी सुविधाओं में विस्तार उप मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन करवाकर किया गया है. सुपर मॉड्यूलर आईसीयू के साथ गैस्ट्रोलॉजी संबंधी समस्याओं के जांच और इलाज का उद्घाटन होने से मरीजों को लाभ पहुंचेगा.