2 साल बाद मिला श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को अध्यक्ष, 5 विद्वान बने 3 साल के लिए सदस्य...

After 2 years, Shri Kashi Vishwanath Temple Trust got the chairman. 5 scholars became members for 3 years. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का चेयरमैन नियुक्त किया है। यह पद 2 वर्षों से रिक्त था।

2 साल बाद मिला श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को अध्यक्ष, 5 विद्वान बने 3 साल के लिए सदस्य...
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय।

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य प्रो. नागेंद्र पांडेय को बनाया गया है। यह पद पिछले 2 वर्षों से रिक्त था। यह नियुक्ति अगले 3 साल तक के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काशी विश्वनाथ मंदिर अधिनियम के तहत किया है।

वहीं, मंदिर एक्ट के धारा 6 (2) अ के तहत 2 सदस्य और धारा 6 (2) ट के तहत 3 सदस्यों की नियुक्ति 3 साल तक के लिए की गई है। अध्यक्ष के साथ ही कई नए चेहरों को न्यास परिषद के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
पहली टीम में गायत्रीनगर के पं. दीपक मालवीय, महमूरगंज के पंडित प्रसाद दीक्षित इसके सदस्य बनाए गए हैं। वहीं धारा ट के तहत, प्रो. ब्रजभूषण ओझा, BHU के ख्यात ज्योतिषाचार्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय और हनुमान घाट के रहने वाले के. वेंकटरमण को सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर मनेगा जश्न, निकलेगी शिव बारात, 1983 में निकली थी पहली बार बारात...