Varanasi को मिले 25 नए चिकित्सक, CMO बोले दुरुस्त होगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं...

वाराणसी जनपद को 25 अतिरिक्त चिकित्सक मिले है. जिसमें छह चिकित्सक विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ है और बाकी सामान्य चिकित्सक है. ऐसे में सीएमओ वाराणसी ने कहा है की अब चिकित्सकीय सेवाएं पहले की अपेक्षा और बेहतर होंगी.

Varanasi को मिले 25 नए चिकित्सक, CMO बोले दुरुस्त होगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं...
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप चौधरी

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के विशेष प्रयासों से वाराणसी जनपद को 25 चिकित्सक प्राप्त हुए हैं. जिससे जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा. जल्द ही जनपद के चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात किए जाएंगे. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर संदीप चौधरी ने दी.

सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न शहरी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों के पद रिक्त थे, जिससे चिकित्सकीय कार्यों में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी. इस समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से 25 चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं. जिसमें चार स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ, एक जनरल फिजीशियन, एक एनेस्थेटिस्ट, एक नेत्र सर्जन एवं शेष सामान्य चिकित्सक सम्मिलित हैं. यह विशेषज्ञ व चिकित्सक एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर, लाल बहादुर शास्त्री जिला चिकित्सालय रामनगर, सीएचसी काशी विद्यापीठ, शिवपुर, दुर्गाकुंड, चोलापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजघाट, अशफाक़ नगर, भेलूपुर, कैंटोमेंट, चौकाघाट, दुर्गाकुंड, जैतपुरा, माधोपुर, मंडुवाडीह, अर्दली बाजार एवं सदर बाजार में नियुक्त किए जाएंगे.