वाराणसी जिलाधिकारी ने बताया कि एएसआई जो भी मदद प्रशासन से चाहेगी वह हम मुहैया कराएंगे
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वेक्षण की मंजूरी हाईकोर्ट से मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वेक्षण की मंजूरी हाईकोर्ट से मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा है कि एएसआई टीम को जो भी मदद की जरूरत होगी वह हम देने को तैयार हैं. हमने पिछली बार भी पूरी मदद की थी.
उन्होंने कहा की पिछली बार भी जिला प्रशासन से एएसआई की टीम ने मदद मांगी थी. इस बार भी जो सहयोग मांगेंगे हम देंगे. अभी तक एएसआई की तरफ स कोई करेस्पांडेंस नही आया है, जब आएगा तो प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा. उम्मीद है की शुक्रवार सुबह 8 बजे से एएसआई की टीम सर्वेक्षण शुरु कर सकती है. कोर्ट में एएसआई ने बताया था की उसने पांच फीसदी तक सर्वे पूरा कर लिया है.