निकाय चुनाव: दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का रखा जायेगा खास ख्याल, महिला को भी मिलेगी सहूलियत...

निकाय चुनाव में जिला प्रशासन ने दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं का खास ख्याल रखने की कोशिश करेगा.

निकाय चुनाव: दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का रखा जायेगा खास ख्याल, महिला को भी मिलेगी सहूलियत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। निकाय चुनाव में मतदाताओं को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. दिव्यांग मतदाताओं और महिलाओं को सहूलियत मिलेगी. इसके लिए खास इंतजाम किए गए है. दिव्यांगों की मदद के लिए दिव्यांग मित्र तैनात किए जा रहे हैं. सभी जोन में एक-एक पिंक बूथ भी बनाए जा रहे हैं. बुजुर्ग मतदाताओं को भी सुविधा मिलेगी.

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि दिव्यांग, महिला और बुजुर्गों को कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जाएगा. नगर निगम के प्रत्येक जोन में एक पिंक बूथ होगा, जहां महिलाओं की तैनाती होगी. सभी बूथों पर एक दिव्यांग मित्र तैनात होंगे और व्हील चेयर की भी उपलब्धता होगी.