PM के दो दिवसीय दौरे को लेकर SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान, कार्यक्रम स्थलों पर चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी सात और आठ जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने जिले में डेरा डाल लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी सात और आठ जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने जिले में डेरा डाल लिया है. दिल्ली से पहुंचे एसपीजी के अफसरों ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग) की बैठक करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है.
एसपीजी के एडीजी ने मीटिंग में जिला प्रशासन को सुरक्षा के बाबत निर्देशित किया. वाजिदपुर जनसभा स्थल पर वीवीआईपी के अलावा अन्य बाहरी किसी व्यक्ति के न आने का निर्देश दिया. तैयारी में लगी एजेंसी को अपने कर्मचारियों को परिचय पत्र के साथ काम करने का निर्देश दिया. उसके बाद एसपीजी की टीम नरिया स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने सुरक्षा के बाबत जानकारी ली और फिर वहां से बरेका पहुंचे, जहां पीएम रात्रि विश्राम कर सकते है. वहां एसपीजी के अफसरों ने कहा की बरेका के आवासीय लोग बाहरी को अपने यहां न रोकें. उसके बाद टीम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची, और सुरक्षा के बाबत जिला अफसरों से जानकारी ली.