PFI का पुतला फूंककर आजीवन बैन की मांग, बोले - मुस्लिम नवजवानों में नफरत की बीज बोकर पैदा करना चाहते है आतंकी...
मुंशी प्रेमचन्द स्मृति द्वार लमही के सड़कों पर उतरकर भारतीय अवाम पार्टी ने पीएफआई का पुतला फूंककर कहा की इस देशविरोधी संगठन के समर्थकों की सारी संपत्ति जब्त कर उन्हे जेल में ठूंसा जाए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर पांच साल नहीं बल्कि आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की आवाज काशी से उठने लगी है. मुंशी प्रेमचन्द स्मृति द्वार लमही के सड़कों पर उतरकर भारतीय अवाम पार्टी ने पीएफआई का पुतला फूंककर कहा की इस देशविरोधी संगठन के समर्थकों की सारी संपत्ति जब्त कर उन्हे जेल में ठूंसा जाए. देश के अंदर हिंसा और नफरत फ़ैलाने वालों को कभी माफ नहीं किया जा सकता. मांग किया की देश तोड़ने वालों के खिलाफ कानून सख्ती से पेश आए. कहा की पीएफआई के छुपे साथी इस्लाम और मुस्लमान खतरे में है का कार्ड खेलेंगे, लेकिन सच्चाई यह है की भारतीय अवाम पार्टी मुस्लमानो में गहरी पैठ रखती है और मुस्लमान हमेशा मुल्क में अमन और चैन चाहते है.
पैदा करना चाहते है प्रशिक्षित आतंकी
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों पर चलने वाली भारतीय अवाम पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी कीमत पर देश के साथ न समझौता करेंगे और न ही करने देंगे, पार्टी ने कहा की वो खूनी खेल खेले, तो हम चुप रहें? वो मुल्क की बर्बादी का नारा लगाए तो हम चुप रहें, वो देश तोड़ने की साजिश को अंजाम दे तो हम चुप रहें? अब चुप्पी टूटेगी और देश के गद्दारों के खिलाफ अवाम सड़कों पर उतरेगी. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन ने कहा की हर मुस्लिम मुहल्ले में पीएफआई के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा ताकि इनके पाप से मुस्लिम नवजवानों को बचाया जा सके. भारत विरोधी ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं और जब भी सरकार इनके खिलाफ कार्यवाई करती है तो ये मुसलमान की खोल में छुप जाते है और संविधान की दुहाई देते हैं. पीएफआई मुस्लिम नवजवानों के मन में नफरत का बीज बो रही है, देश के हर हिस्से में संगठित और प्रशिक्षित आतंकी पैदा करना चाहती है. राष्ट्रवादी नेता इनके निशाने पर हैं, देशभक्त मुसलमानों को डराकर उनकी आवाज बंद करना चाहते हैं. पीएफआई देश के लिए खतरा बन चुका है. हर सुभाषवादी पीएफआई जैसे संगठनों की हर जगह मुखालफत करेगा और इनको मुंह तोड़ जबाव देगा.
बनने न पाए दूसरा संगठन
भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने कहा कि पीएफआई पर 5 साल प्रतिबन्ध लगाने से कुछ नहीं होने वाला है, इस पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाया जाए और इसमें शामिल सदस्यों के आधार कार्ड के साथ पासपोर्ट जब्त किया जाए, ताकि ये दूसरा संगठन न बना सकें. पहले सिमी था जब प्रतिबन्ध लगा तो पीएफआई बन गया, कल कोई दूसरा संगठन बनाकर देश तोड़ने की साजिश करेगा। पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि पीएफआई के नेता जेल में हैं, लेकिन उनके समर्थक बाहर हैं. अगर वो किसी तरह से देश के खिलाफ कोई काम करेंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे. देश के अंदर के गद्दारों से दो–दो हाथ करने का वक्त आ गया है. पार्टी के नेता अफसर बाबा ने कहा कि पीएफआई एक आतंकी संगठन है. इसके सदस्य लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ये हिंसा फैलाने का काम करते हैं. पूरे देश में इनके कार्यालयों पर ताला बन्द किया जाना चाहिए. इनका फन कुचलना जरूरी है. पीएफआई के खिलाफ प्रदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव डी०एन० सिंह, प्रदेश महासचिव अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, अफसर बाबा, फिरोज अहमद, मो. अजहरुद्दीन, मुस्ताक अहमद, सुनीता श्रीवास्तव, रमता श्रीवास्तव, नाजनीन अंसारी, पूनम, ममता, अंजु, लालती, मैना देवी आदि लोगों ने भाग लिया.