जिले के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिए आदेश...

जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने प्रचंड गर्मी और लूं को देखते हुए टाइमिंग में बदलाव हुआ है.

जिले के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिए आदेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए जनपद के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. उनके आदेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने सभी स्कूलों को भेजते हुए तत्काल प्रभाव से अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा है.

जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय सुबह सात से 11:30 बजे तक खुलेंगे. उन्होंने इसका कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है. बता दें, अप्रैल के दूसरे पखवारे में गर्मी सितम ढाने लगी है। पारा 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में गर्मी और लू का प्रकोप और बढ़ने की आशंका है.