#Breaking: बनारस पहुंचे राष्ट्रपति, राज्यपाल ने की अगुवानी, करेंगे दर्शन -पूजन...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुंच गए है. एयरपोर्ट पर उनकी अगुवानी राज्यपाल, मंत्री और प्रशासनिक अफसरों ने किया.

#Breaking: बनारस पहुंचे राष्ट्रपति, राज्यपाल ने की अगुवानी, करेंगे दर्शन -पूजन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। राष्ट्रपति विशेष विमान से लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनकी आगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। इसके साथ कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।

वहां से राष्ट्रपति बनारस रेल इंजन कारखाना के लिए रवाना हुए। बरेका गेस्ट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद शाम में बाबा दरबार जाएंगे। राष्ट्रपति शाम को काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से शाम 6.45 पर विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे।

राष्ट्रपति की सुरक्षा में कुल 11आईपीएस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 13 एडिशनल एसपी और 22 डीएसपी रैंक के अधिकारी रहेंगे। 80 उप निरीक्षक, 400 सिपाही, 400 महिला सिपाही और तीन कंपनी पीएसी की तैनाती की गयी है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में एसपीजी व अन्य केंद्रीय सुरक्षा इकाइयों के अधिकारी, जवान मुस्तैद है।