ऑटो ड्राइवर ने साथियों संग मिलकर मुंबई से आए यात्री को लुटा, सीसीटीवी की मदद से तलाश में जुटी पुलिस
मुंबई से वाराणसी आए एक यात्री का मोबाइल और पैसे लुटकर 4 लुटेरे फरार हो गए। सीसीटीवी की मदद से पुलिस तलाश में जुटी है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। मुंबई से वाराणसी आए एक यात्री का मोबाइल और पैसे लुटकर 4 लुटेरे फरार हो गए। चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र निवासी श्याम नारायण यादव ने बताया कि वह मुंबई के वसई में ऑटो चलाते हैं। बुधवार को वह वाराणसी के कैंट स्टेशन पर उतरे। इसके बाद अपने घर जाने के लिए वह ऑटो तलाश रहे थे। उसी बीच एक ऑटो में सवार चार लोगों ने कहा कि हम लोग भी मुगलसराय जा रहे हैं।
उनकी बातों में आकर श्याम नारायण यादव भी ऑटो में सवार हो गए। जब श्याम नारायण ऑटो में बैठ गए तो ऑटो मुगलसराय की ओर न जाकर कचहरी चौराहा से अर्दली बाजार, महावीर मंदिर होकर अनौला मैदान पहुंचा। इस बीच श्याम नारायण यादव ने मुगलसराय के रास्ते चलने को कहा तो ड्राइवर ने कहा कि छोटा सा काम निपटा कर वहीं चलेंगे।
इसी दौरान ऑटो सवार चारो लोगों ने श्याम नारायण यादव के पास मौजूद सात हजार रुपए और मोबाइल छीन कर उन्हें नीचे उतार दिए। इसके बाद चारों ऑटो लेकर भाग निकले। श्याम नारायण यादव लोगों से पूछते हुए अर्दली बाजार पुलिस चौकी पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाए। जानकारी मिलने पर कैंट थाने की पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज ने बताया की घटना की सूचना के बाद हमारी तीन टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हैं। अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है पीड़ित द्वारा बताए घटना की अनुसार जांच जारी है।