बीएसए के निर्देश पर हुआ स्कूलों का निरीक्षण, 25 गैरहाजिरों का कटा वेतन..

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद पाठक के निर्देश पर वाराणसी के स्कूलों का निरीक्षण किया गया. जिसमें 25 गैरहाजिर कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए है.

बीएसए के निर्देश पर हुआ स्कूलों का निरीक्षण, 25 गैरहाजिरों का कटा वेतन..

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जनपद के 126 परिषदीय विद्यालयों का टीम बनाकर निरीक्षण करवाया गया. बीएसए डॉक्टर अरविंद पाठक के निर्देश पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला सहसमनव्यक की टीम बनाकर के निरिक्षण में 25 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद सभी के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दे दिया.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने प्राथमिक विद्यालय मुरली प्राथमिक विद्यालय खरगीपुर कंपोजिट विद्यालय पुरानपट्टी एवं प्राथमिक विद्यालय तरया का निरीक्षण किया गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय खरगीपुर में छात्रों के साथ बैठकर मध्यान भोजन भी किया.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षित किया गया कंपोजिट विद्यालय पुरान पट्टी प्राथमिक विद्यालय खरगीपुर एवं प्राथमिक विद्यालय तरया में रंगाई पुताई ना होने के कारण एवं विद्यालय की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित ना होने के कारण, हैंड वॉशिंग यूनिट टूटी होने के कारण प्रधानाध्यापक सहित सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि इसको तत्काल सही कर कर फोटो युक्त आख्या प्रस्तुत करें. खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प का काम बाकी है और रंगाई पुताई का काम बाकी है वह 10 मार्च तक पूरा नहीं होता है तो तो उनका मार्च माह का वेतन आहरित न किया जाए.