फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, कैंट थाने में दंपति पर FIR दर्ज...

कैंट थाने में दंपति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, आरोप है की वह अपने पड़ोस की महिला को दो फ्लैट बेचने के एवज में लाखों रुपए ले लिए लेकिन अब ने तो पैसे वापस कर रहे है और न ही फ्लैट दे रहे है.

फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, कैंट थाने में दंपति पर FIR दर्ज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कैंट के भोजूबीर टैगोर टाउन अपार्टमेंट में फ्लैट बेचने के नाम पर दंपति द्वारा ₹70,76, 500 के धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला का आरोप है की फ्लैट या पैसे वापस करने की बात करने पर दंपति गाली-गलौज कर रहे है. प्रकरण में पीड़ित महिला ने अपर पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई जिसके बाद कैंट थाने में आईपीसी की धारा 409, 420, 504 और 506 में प्राथमिकी दर्ज की है.

प्रकरण के मुताबिक अर्दलीबाजार के विंध्यवासिनी नगर की निशा तिवारी के पड़ोस में आरती सिंह और अभय नारायण सिंह रहते हैं. दोनों की शुभ श्री प्रालि के नाम से फर्म है. इसके जरिये वह बिल्डिंग निर्माण कर फ्लैट बेचते हैं. निशा तिवारी को दोनों ने भोजूबीर स्थित टैगोर टाउन अपार्टमेंट के बाबत बताया की उन्हे फ्लैट पसंद आ गया.

अपार्टमेंट में एक फ्लैट 54 लाख रुपये और दूसरा फ्लैट 40 लाख रुपये में तय हुआ. पीड़िता ने बताया की 21 अक्तूबर 2021 को दोनों फ्लैट के नाम पर ₹70 लाख 76 हजार 500 रुपये उन्होंने दंपति को दे दिए। आरोप है की वह दोनों अब तक फ्लैट नहीं दिए और उनके नाम से बुक किया गया फ्लैट दूसरे के नाम से इकरारनामा कर दिया गया है. अब रुपये या फ्लैट की बात कहने पर वह गाली-गलौज कर धमकी देते है.