बांसफाटक स्थित एक मकान का छज्जा गिरा, बच गए श्रद्धालु...

बांसफाटक स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम के पुराने गेट संख्या एक के समीप मकान का छज्जा गिर गया. संयोग अच्छा रहा की कोई छज्जे के नीचे नहीं था.

बांसफाटक स्थित एक मकान का छज्जा गिरा, बच गए श्रद्धालु...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बांसफाटक स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम के समीप गेट संख्या 1 के समीप जर्जर मकान का छज्जा गिर गया. संयोग अच्छा था छज्जा के नीचे कोई श्रद्धालु नहीं था, कुछ देर पहले ही उधर से श्रद्धालुओं का जत्था गुजरा था. सावन के पहले दिन छज्जा गिरने के हादसे में श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई. घटना के बाद सावन माह को देखते हुए मेला क्षेत्र में नगर निगम की तैयारियों और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जर्जर मकान का छज्जा सड़क पर गिरा है उसमें एक बुजुर्ग रहते थे. वह दिन भर पानी गिराते रहते थे. मकान का एक हिस्सा लगभग एक हफ्ते पहले भी गिरा था. तब भी नगर निगम की ओर से ध्यान नहीं दिया गया.

लोगों ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा थी कि जब छज्जा गिरा, तो श्रद्धालु वहां से हट चुके थे. यदि वे छज्जे के नीचे लाइन में लगे रहते, तो उन्हें भी चोट जरूर लगती. इसलिए बाबा विश्वनाथ के मंदिर को जाने वाले सभी रास्तों पर नगर निगम को सतर्कता बरतनी चाहिए कि ऐसा हादसा दोबारा न हो.