तेजी से घट रही गंगा, खतरा बिंदू के नीचे पहुंच जलस्तर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट...
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक काशीवासियों के लिए राहत की खबर है. गंगा का जलस्तर 4 सेमी प्रतिघंटा की रफ्तार से घट रहा है. गुरुवार की सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर 71.10 मीटर था, जबकि खतरे का बिंदू 71.262 मीटर है. वहीं चेतावनी बिंदू 70.262 मीटर है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा में आए बाढ़ की विभीषिका ने सबको हैरान कर दिया था. गंगा के रौद्र का आलम यह था की घाटों को पार कर शहरों में प्रवेश कर चुकी थी. जिला प्रशासन लगातार बाढ़ राहत शिविरों की संख्या बढ़ाने में जुटा था, लेकिन केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक काशीवासियों के लिए राहत की खबर है. गंगा का जलस्तर 4 सेमी प्रतिघंटा की रफ्तार से घट रहा है. गुरुवार की सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर 71.10 मीटर था, जबकि खतरे का बिंदू 71.262 मीटर है. वहीं चेतावनी बिंदू 70.262 मीटर है.
डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ा
जैसे-जैसे बाढ़ का पानी घटेगा उन क्षेत्रों के मच्छरों की संख्या बढ़ेगी. जिसके कारण डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ने लगेगा. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. अभी से खाली जमीन जहां पानी एकत्र होते है उन्होंने चिन्हित करना शुरु कर दिया है. सीएमओ संदीप चौधरी के मुताबिक टीमें लगाई गई है जो एंटी लार्वा की छिड़काव के लिए निर्देशित किया गया है. उधर स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं को लेकर भी अलर्ट पर है, टीमें गठित कर घर-घर चिकित्सा पहुंचाने के लिए टीमें लगाई गई है.