BHU: शुक्रवार से प्रोफेसर ओमशंकर की ओपीडी कुलपति आवास पर, बेड न मिलने से है नाराज...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. ओमशंकर एक बार फिर अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है.

BHU: शुक्रवार से प्रोफेसर ओमशंकर की ओपीडी कुलपति आवास पर, बेड न मिलने से है नाराज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. ओमशंकर एक बार फिर अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है. उन्होंने यह निर्णय मरीजों के लिए बेड की मांग को लेकर लिया है. प्रोफेसर ओमशंकर अपना धरना शुक्रवार दोपहर 2 बजे से कुलपति आवास पर शुरु करेंगे.

प्रोफेसर ओमशंकर ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ का पूजन कर वह कुलपति आवास के सामने ही ओपीडी लगाएंगे. उनका यह अनशन तब तक चलेगा जब तक 41 बेड उनके विभाग को नहीं मिलते. उन्होंने कहा कि सर्जरी के लिए दूसरे डॉक्टरों को जिम्मेदारी देंगे. उन्होंने कहा कि हृदय के मरीज पर्ची कटवाकर सीधे धरनास्थल पर आ जायेंगे.

उन्होंने कहा कि कई बार पत्र लिखकर थक चुका हूं. पीएमओ की दखल के बाद भी मरीजों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है, बताया कि पूर्व में गठित कमेटी ने विभाग को 90 बेड देने का प्रस्ताव दिया था. सुपरस्पेशियालिटी बिल्डिंग की चौथी मंजिल को पूरा और पांचवीं के आधे हिस्से को कॉर्डियोलॉजी विभाग को देने की सिफारिश की थी. लेकिन पिछले दो साल से 41 बेड को डिजिटली लॉक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दो साल में करीब 21 हजार मरीज रेफर हो चुके हैं. प्रो. ओमशंकर ने अपनी मांगों के संदर्भ में कुलपति को भी पत्र भेजा है. उसकी प्रति आईएमएस के डायरेक्टर और बीएचयू रजिस्ट्रार को भेजी है. आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि प्रो. ओमशंकर से वार्ता हुई है. उनकी मांगें विचार किया जा रहा है.