जनपद में मिले कोविड के 9 सक्रिय मरीज, एक मरीज को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती...

मंगलवार को जनपद में 9 सक्रिय मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और भी सतर्क हो गया है, उधर तैयारियां परखने के लिए मॉक ड्रिल भी किया.

जनपद में मिले कोविड के 9 सक्रिय मरीज, एक मरीज को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड के रोजाना मरीज बढ़ते ही जा रहे है. मंगलवार को जनपद में 9 सक्रिय मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और भी सतर्क हो गया है, उधर तैयारियां परखने के लिए मॉक ड्रिल भी किया. इसके साथ ही अब मंगलवार को एक मरीज को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा है. मार्च और अप्रैल में अब तक कुल 95 मरीज मिल चुके है. इसके साथ ही अब जनपद में 41 सक्रिय मरीज है. होम आइसोलेशन में 40 मरीज है. आज होम आइसोलेशन से 12 मरीज ठीक भी हुए है. अब तक होम आइसोलेशन से 54 मरीज ठीक हो चुके है.

जारी सूची के मुताबिक 19 मार्च को कलकत्ता से वापस लौटी 69 वर्षीया महिला संक्रमित मिली है, 29 वर्षीया महिला, भूल्लनपुर की रहने वाली 27 वर्षीया महिला, बीएलडब्लू की 46 वर्षीय पुरुष, ककरमत्ता की रहने वाली 83 वर्षीया महिला, वाराणसी निवासी 28 वर्षीय महिला, गोवर्मनेंट मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ की 25 वर्षीया महिला, बृज इनक्लेव की रहने वाली 57 वर्षीया महिला और लंका के रहना वाला 19 वर्षीय युवक संक्रमित है.