27
जनवरी 2025 की शुरुआत 1 जनवरी से हो रही है, और नए साल का स्वागत (Welcome New Year) कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों (Fasts And Festivals) के साथ हो रहा है। इस महीने में संकट चौथ, मकर संक्रांति (Makar Sankranti) , लोहड़ी (Lohri) जैसे प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे। खास बात यह है कि इस साल जनवरी से ही महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है, जिससे इस महीने का महत्व और बढ़ गया है। आइए जानते हैं वर्ष 2025 के सभी पर्वों और त्योहार की पूरी लिस्ट। (Complete List Of All Festivals And Events Of The Year 2025