Home अध्यातम शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन शिव लीला का हुआ वर्णन, बोले वक्ता- सर्वे भवन्तु सुखिनः यही वास्तविक शिव पूजा है

शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन शिव लीला का हुआ वर्णन, बोले वक्ता- सर्वे भवन्तु सुखिनः यही वास्तविक शिव पूजा है

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिव का अर्थ है कल्याण. जब कोई व्यक्ति समाज के कल्याण के लिए कार्य करता है तो वह वास्तव में भगवान शिव की ही सेवा करता है. शिव को औघड़दानी कहा गया है. उनसे सरल देवता कोई हो ही नहीं सकता. शिव उपासना के न तो जटिल नियम है और न कोई साधना. शिव सहज ही प्राप्त होने वाले एकमात्र देव है. बस मन की शुद्धता और भाव की परिपूर्णता शिव उपासना के मात्र माध्यम है. उक्त बातें शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस पर बाल व्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महराज ने व्यासपीठ से कही.

Ad Image
Ad Image

व्यास जी ने कहा कि शिव महापुराण में भगवान शिव के रहस्यों का वर्णन है. शिव महापुराण में कलयुग का भी वर्णन मिलता है. उन्होंने कहा कि कलयुग के प्रभाव से बचने के लिए भगवान शिव की आराधना सरल साधन है. उन्होंने शिव महापुराण के श्रोताओं को मिलने वाले फल की व्याख्या की. भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी पूजा के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

Ad Image
Ad Image

पंडित आयुष कृष्ण नयन जी ने बताया कि शिव महापुराण शैव मत संप्रदाय का पवित्र ग्रंथ है. इस महापुराण में शिव की लीलाओं के साथ भगवान के भक्तों की कथा भी मिलती है. उन्होंने कहा कि भगवान भक्तों के भाव से प्रसन्न होते है. व्यास पीठ से उपदेश देते हुए पंडित जी ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा भी भगवान शिव की ही सेवा है. इसीलिए संपूर्ण जगत में भगवान शिव को देखें और जीव मात्र की सेवा में अपना योगदान दें. सर्वे भवन्तु सुखिनः यही वास्तविक शिव पूजा है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment