Home वाराणसी शिव महापुराण कथा में शिव विवाह प्रसंग पर जमकर झूमे श्रद्धालु, बोले वक्ता – माता सती के जीवन से हर विवाहिता को लेनी चाहिए सीख

शिव महापुराण कथा में शिव विवाह प्रसंग पर जमकर झूमे श्रद्धालु, बोले वक्ता – माता सती के जीवन से हर विवाहिता को लेनी चाहिए सीख

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवताओं का वास होता है. नारियां साक्षात जगदम्बा की ही स्वरूप है. उक्त बातें अष्टभुजी मंदिर (शिवपुर) में चल रहे शिव महापुराण के षष्टम दिवस पर माता सती के जीवन का वर्णन के दौरान व्यास पीठ से कथावाचक बालव्यास आयुष कृष्ण नयन जी महाराज ने बताई.

Ad Image
Ad Image

कथाव्यास ने कहा कि सती जी का जीवन सभी विवाहित माताओं के लिए सीख है. विवाहित महिलाओं को अपने पति की बातों को मानना चाहिए. भगवान शिव के मना करने के बाद भी माता सती अपने पिता के घर गई और वहां अपने पति का अपमान सहन न कर सकी और उन्हें अपना शरीर त्यागना पड़ा. कथा व्यास ने कहा कि एक बेटी दो कुल की इज्जत होती है. उसका दो घर होता है, एक पिता का और दूसरा पति का. वह दोनों घरों का कल्याण चाहती है चाहे वह पिता का हो अथवा पति का, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसे दोनों ही घरों में पराया समझा जाता है.

Ad Image
Ad Image

इसके बाद कथा व्यास ने बहुत ही सुंदर शिव विवाह की मंगलमय कथा का वर्णन किया. जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती की सुंदर झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया. झांकी के माध्यम से भगवान शिव की बारात निकाली गई और सभी श्रोता भक्तिरस का पान करते रहे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment