अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए वर्ष का आगाज हो गया है. आने वाले साल में कई महत्वपूर्ण ग्रह-गोचर और राजयोग बनेंगे. जो कुछ राशियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होंगे. किसी को तरक्की का मौका मिलेगा, तो किसी को नई नौकरी का सौभाग्य प्राप्त होगा. कुछ राशियों में प्रेम प्रसंग की प्रगाढ़ता होगी तो कुछ को धोखा मिलने वाला है. कुछ राशियों को प्रेम प्रसंग में मनमुटाव होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल से ठीक एक दिन पहले गुरु मेष राशि में मार्गी हो गए है, जिसका असर कई राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं, वे कौन-कौन सी राशियां (Lucky Zodiac Sign New Year 2025) हैं जिनके लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आएगा.
मेष राशि – इस साल धन की स्थिति मध्यम रहेगी. समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ होगा. फिजूल खर्चों से बचे. प्रेम सम्बंधित रिश्तों में मनमुटाव होगा.
उपाय – शनिवार को निर्धनों को वस्त्र-भोजन व धन दान करें तो लाभ होगा.
वृष राशि – कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा परन्तु पैसे की कमी नहीं होगी. नौकरीपेशा वालों का दायित्व बढ़ेगा. व्यापार में उलझनों का सामना करना पड़ेगा. वाहन- मकान खरीदने की योजना बनेंगी। प्रेम संबंध में सफलता बनेगी, दाम्पत्य जीवन में कटुता आएगी.
उपाय- चने दाल और केले का दान करें.
मिथुन राशि – रुके हुए कार्य बनेगा, शत्रु पक्ष से सावधान रहें. स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं होंगी. उदर विकार की समस्या होगी. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें. धन के लेनदेन से बचे. शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलेगी. दाम्पत्य जीवन में कटुता आएगी, माता-पिता का स्वास्थ्य ख़राब होगा.
उपाय- बुधवार को गणेश जी को दूर्वा और लड्डू अर्पण करें, संकटनाशन गणेश स्त्रोत का पाठ करे.
कर्क राशि- शनि की ढैया के कारण अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. परिवार में आपसी मतभेद होगा. नौकरी में रुकावट, स्थान परिवर्तन होगा. शारीरिक-मानसिक कष्ट होगा. जीवनसाथी से मतभेद होगा.
उपाय- सफेद वस्त्र, मिठाई, दूध दही का दान करें.
सिंह राशि- व्यापार में सफलता मिलेगी, मित्रों का सहयोग मिलेगा, कोई भी कार्य सोच-समझकर करें. माता-पिता और बच्चे आप पर प्रसन्न रहेंगे. नौकरी में बढ़ोत्तरी होगी, शिक्षा में लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में लाभ मिलेगा. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे.
कन्या राशि- मान-सम्मान तथा धन लाभ होगा. विदेश यात्रा का योग बन रहा है. संतान प्राप्ति और रोगों से मुक्ति होगी. शुभ कार्यों में धन व्यय होगा. माता-पिता को कष्ट होगा. रुका हुआ धन मिलेगा. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी.
तुला राशि- पारिवारिक मतभेद होगा. मानसिक कष्ट होगा. लेनदेन में हानि होगी. रक्तचाप की समस्या, व्यापार और नौकरी में कठनाइयों का सामना होगा. दाम्पत्य जीवन में समस्या होगी. वर्ष के उत्तरार्ध में समय अच्छा होगा.
उपाय- प्रत्येक शनिवार मछलियों को आटा खिलाएं.
कुंभ राशि- शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. सरकारी कार्यों में बाधा आएगी. व्यर्थ का समय नष्ट होगा. मतभेद-वाद-विवाद अधिक होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. पदोन्नति होगी. कारोबार में लाभ मिलेगा. मन में आलस्य के कारण काम बिगड़ेगा.
उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें और मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन करें.
मीन राशि – शासन सत्ता का भय रहेगा. व्यापार में उतराव-चढ़ाव के बाद लाभ मिलेगा. काम के बोझ से मानसिक तनाव रहेगा. कोई नई योजना बनेगी. उचित निर्णय लेंगे. भूमि-वाहन का क्रय-विक्रय होगा. वाहन खरीदने के योग है. शिक्षा में सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ होगा. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. शेयर मार्कट से लाभ होगा.
उपाय- हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें.
वृश्चिक राशि- शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा. खान-पान में सावधानी बरते. पत्नी को पीड़ा होगी. पारिवारिक मतभेद होंगे. अपमान का भी सामना करना पड़ेगा. मन अशांत रहेगा. व्यर्थ यात्रा होगा, विद्यार्थियों को मेहनत करने पर सफलता मिलेगी.
उपाय- शनिवार को शाम को हनुमान जी के मंदिर या पीपल के पेड़ के पास तीली के तेल का दीपक जलाएं.
धनु राशि- यह वर्ष सामान्य रहेगा. रुका धन प्राप्त होगा. भूमि-संपत्ति पर वाद-विवाद बढ़ेगा. नए कार्य आरम्भ होगा. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. पत्नी को पीड़ा होगी. छठवें गुरु और चतुर्थ राहु शत्रुता पैदा करेंगे. नौकरी में बढ़ोत्तरी होगी. कोर्ट-कचहरी में सफलता मिलेगी.
मकर राशि- शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. मानसिक तनाव रहेगा. कार्यों में बाधा, कफ जनित रोग, आर्थिक, मानसिक कष्ट, अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगा. चोट-चपेट की संभावना, प्रेम संबंध में मानसिक तनाव रहेगा.
उपाय- भगवान शिव को जल में काले तिल बिल्व पत्र अर्पित करें. हनुमान जी को 7 शनिवार सिंदूर अर्पण करें तो अवश्य लाभ होगा.
ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शास्त्री (काशी) से संपर्क कर सकते है.
संपर्क करें- 7905370286