Home अध्यातम शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन देवी चंचुला के जीवन का हुआ वर्णन, बोले वक्ता – एक संकल्प बदल सकता है आपका जीवन

शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन देवी चंचुला के जीवन का हुआ वर्णन, बोले वक्ता – एक संकल्प बदल सकता है आपका जीवन

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पति-पत्नी को आपसी रिश्ते में ईमानदारी और विश्वास बनाकर रखना चाहिए. खुशहाल जीवन के लिए जीवन का बेहतर आचरण जरूरी है. उक्त बातें शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस पर बाल व्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महराज ने व्यासपीठ से कही. उन्होंने देवी चंचुला और उसके पति बिंदुक के चरित्र का वर्णन किया.

Ad Image
Ad Image

व्यास पीठ से वक्ता ने बताया कि शुरु के दिनों में बिंदुक की गलतियों को देवी चंचुला नजरअंदाज कर सुधारने की कोशिश करने लगी. बिंदुक का आचरण नहीं सुधरा और चंचुला का मन दूसरे पुरुषों में भटकने लगा. एक समय ऐसा आया जब दोनों एक दूसरे के भरोसे को तोड़ दिए और फिर बिंदुक का बीमारियों से निधन हो गया. अंत में देवी चंचुला को पछतावा हुआ और उसने शिव महापुराण का आश्रय ले लिया. शिव महापुराण का आश्रय लेने मात्र से देवी चंचुला को मृत्यु के पश्चात शिव लोक मिला.

Ad Image
Ad Image

व्यास पीठ से पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महराज ने बताया कि जीवन को बदलने के लिए एक संकल्प ही पर्याप्त है. जीवन में संगति का बहुत बड़ा असर पड़ता है. यदि बुरा व्यक्ति भी अच्छी संगति का आश्रय ले तो उसका जीवन भी परिवर्तित हो सकता है. इसलिए हमें सदा सज्जन लोगों की संगति में रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिव जैसे भोले कोई देव नहीं है, उनकी पूजा भी सरल और सुलभ है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment