Home नेशनल दिल्ली विधानसभा चुनाव: राष्ट्रपति से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट, जाने नेताओं के रिएक्शन, CM आतिशी बोलीं – यह धर्मयुद्ध है

दिल्ली विधानसभा चुनाव: राष्ट्रपति से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट, जाने नेताओं के रिएक्शन, CM आतिशी बोलीं – यह धर्मयुद्ध है

by Bhadaini Mirror
0 comments

दिल्ली, भदैनी मिरर। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 जारी है. जनता पोलिंग बूथ पर अपना मतदान कर रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई दिग्गज नेताओं ने वोट डालकर जनता से देश के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा भाजपा, कांग्रेस सहित कुल 29 दल से 699 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें 96 महिलाएं शामिल है.

Ad Image
Ad Image

चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है. कुल 2696 स्थानों पर 13 हजार 766 पोलिंग सेंटर पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होंगे.जहां दिव्यांगों और महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर के अनुसार, सभी 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर हैं. चुनाव आयोग ने दिव्यांगों के लिए 733 पोलिंग सेंटर निर्धारित किए गए हैं. उम्मीदवारों के भविष्य का पिटारा 8 फरवरी को खुलेगा और तभी यह घोषित हो जाएगा कि दिल्ली का सिंहासन किसके नाम होगा.

Ad Image
Ad Image

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “दिल्ली में यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है. यह अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है. एक तरफ पढ़े-लिखे लोग हैं जो विकास के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं. दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम कर रही है.”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पीएम मोदी ने की अपील

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

Ad Image
Ad Image

आपका एक-एक वोट संविधान को मजबूत करेगा

Ad Image

राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव की लेकर अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज वोट देने अवश्य जाएं।कांग्रेस को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से मोड़ेगा।वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन ज़िम्मेदार है। स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया।

गुंडागर्दी हारेगी दिल्ली जीतेगी

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि – प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment