Home वाराणसी महाकुंभ 2025: श्री काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, जनवरी माह में 68 लाख 48 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महादेव के दरबार में लगाई हाजिरी

महाकुंभ 2025: श्री काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, जनवरी माह में 68 लाख 48 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महादेव के दरबार में लगाई हाजिरी

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जनवरी माह में दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों को सुगम दर्शन की सुविधा देने के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

Ad Image
Ad Image

श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी

मंदिर प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह से ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 11 जनवरी को जहां 1.42 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे, वहीं 27 जनवरी को यह संख्या 6.55 लाख के पार पहुंच गई। विशेष रूप से 25, 26 और 27 जनवरी को रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे।

Ad Image

जनवरी माह में प्रमुख तिथियों पर श्रद्धालुओं की संख्या:

  • 15 जनवरी: 4,53,161 श्रद्धालु
  • 22 जनवरी: 3,78,821 श्रद्धालु
  • 25 जनवरी: 5,73,810 श्रद्धालु
  • 26 जनवरी: 5,57,669 श्रद्धालु
  • 27 जनवरी: 6,55,878 श्रद्धालु
  • 28 जनवरी: 5,83,251 श्रद्धालु
Ad Image

कुल मिलाकर जनवरी में अबतक 68,48,163 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम

Ad Image
Ad Image

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं।

Ad Image

-स्वास्थ्य सुविधाएं: श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता देने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है।

  • स्वच्छता व्यवस्था: मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
  • यातायात प्रबंधन: दर्शनार्थियों की भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए मार्गदर्शन एवं लाइन व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
  • सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस प्रशासन और मंदिर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से दर्शन कर सकें।

भक्तों से अपील

मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों और प्रशासनिक नियमों का पालन करें। अन्य भक्तों की सुविधा का ध्यान रखते हुए संयम, भक्ति और श्रद्धा के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करें।

महाकुंभ 2025 का आयोजन दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रशासन की ओर से सतत प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर काशी नगरी एक बार फिर अध्यात्म, भक्ति और श्रद्धा के अनुपम संगम की साक्षी बन रही है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment