अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 फरवरी को उपचुनाव होने हैं, और जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले पुलिस अधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इन नियुक्तियों को पक्षपाती बताते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव करवाने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर साझा किया आंकड़ा
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भाजपा सरकार के पक्षपाती अधिकारियों की नियुक्ति का संज्ञान ले और निष्पक्षता की परंपरा को बनाए रखते हुए अपनी निगरानी में चुनाव करवाए।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अयोध्या जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों में 15 प्रतिशत पीडीए समुदाय के हैं।
उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद से होगा, जो समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं।
चुनाव की तैयारियां
अयोध्या के डीएम चंद्र विजय ने जानकारी दी कि इस सीट पर कुल 3,70,829 मतदाता हैं, जिनमें 4,811 नए युवा मतदाता शामिल हैं। चुनाव के लिए 414 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 255 पर मतदान होगा। सुचारू संचालन के लिए क्षेत्र को 4 जोन और 41 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
सीट का राजनीतिक इतिहास
मिल्कीपुर सीट पहले सपा के नेता अवधेश प्रसाद के पास थी। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी। 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई, जिसके चलते अब उपचुनाव हो रहा है।