Movie prime
Ad

वाराणसी की कैंट पुलिस को मिली सफलता, चोरी की 13 बाइक संग 2 चोर गिरफ्तार

Ad

 
वाराणसी की कैंट पुलिस को मिली सफलता, चोरी की 13 बाइक संग 2 चोर गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट (Varanasi Commissionerate Police) की कैंट पुलिस (Cantt Police Station) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कैंट थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और नदेसर चौकी प्रभारी ने टीम के साथ चोरी की 13 मोटर साइकल के साथ चौबेपुर के रहने वाले दो युवको को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए वाहन चोरों को डीसीपी वरूणा चंद्रकांत मीणा (DCP Varuna Chandrakant Meena) , एडीसीपी वरुणा जोन सरवरण टी (ADCP Varuna Zone Saravana T), एसीपी कैंट विदुष सक्सेना (ACP Cantt Vidush Saxena) ने बुधवार को मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया. डीसीपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम भी दिया. बताया कि दोनों वाहन चोरों (Vehicle Thief) की गिरफ्तारी कैंट पुलिस ने छोटी कटिंग मैदान नदेसर से किया है.

Ad

पास की झाड़ियों में छुपाई थी बाइक

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि नए वर्ष के आगमन को लेकर क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद थी. मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस ने तीन वाहन के साथ खड़े दो चोर सोनू राजभर निवासी कमौली कपरेटिव (चौबेपुर) और संदीप यादव निवासी कमौली तालेब (चौबेपुर) को पकड़ा तो उन्होंने वाहन चोरी का होना बताया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर पास के झाडी में रखे 10 बाइक और बरामद हुए है. चोरों ने पुलिस को बताया कि वह वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे.

Ad
Ad

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से चुराते है वाहन

पुलिस पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया कि वह शादी-विवाह और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से वाहन को चुराते है और उसे ग्राहकों को बेच देते है. गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में दरोगा विकास सिंह, दरोगा आशीष श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल जय प्रताप सिंह, कांस्टेबल प्रिन्स तिवारी, कांस्टेबल कृष्णचन्द यादव, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल दिवाकर, थाना लालपुर-पांडेयपुर के मनीष तिवारी शामिल रहे.

Ad
Ad

Ad