वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह से काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. स्टेशन से लेकर मंदिर और गंगा घाट तक भारी भीड़ हो रही है. भीड़ नियंत्रण करने में अफसरों के पसीने छूट रहे है.


गंगा आरती के दौरान आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ ने आयोजकों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से वाली गंगा आरती के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में अभी कुछ दिन ना आए. आप अपने प्लान को आगे बढ़ाए. अप्रत्याशित भीड़ होने से श्रद्धालु संस्था के ऑनलाइन साइट पर जाकर गंगा आरती के दर्शन कर लें. कुछ दिनों में जब स्थिति सामान्य होगी तो आप भगवती के आरती दर्शन को आए.


इस दौरान अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने नाविक समाज से कहा है कि वह अपने नाव में क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाए. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें. जिला प्रशासन का सभी लोग सहयोग करें.



