मैनपुरी। जिले के घिरोर थाना क्षेत्र के लखई गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने दो सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में 35 वर्षीय दिनेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।
यह घटना 17 दिसंबर की देर रात करीब 9 बजे हुआ। परिजनों के मुताबिक मामूली कहासुनी के बाद आरोपी मुकेश, राजेश, गुड्डू, संतोष, अहिवरन और लाल सिंह ने मिलकर दोनों भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
परिजनों का आरोप है कि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। यह आरोप परिजनों और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी का कारण बना हुआ है।
शव को रखकर किया सड़क जाम
परिजनों ने मृतक दिनेश के शव को शिकोहाबाद-मैनपुरी मार्ग पर कस्बा पुलिस चौकी के सामने रखकर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि समय रहते कार्रवाई न होने के कारण आरोपियों का हौसला बढ़ गया है। उन्होंने इस मामले में न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।