Home अपराध वाराणसी में नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने की आत्महत्या, पिता ने हॉस्टल संचालक पर लगाए आरोप, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी में नीट की तैयारी करने वाली छात्रा ने की आत्महत्या, पिता ने हॉस्टल संचालक पर लगाए आरोप, पुलिस जांच में जुटी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। गुरुधाम (दुर्गाकुंड) वाराणसी के रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल जवाहर नगर एक्सटेंशन में रहकर आकाश इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी करने वाली 17 वर्षीया छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंचे पिता ने हॉस्टल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए. भेलूपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Ad Image
Ad Image

जानकारी के अनुसार तकिया गोमती (रोहतास) निवासी सुनील कुमार की पुत्री स्नेहा सिंह नीट की तैयारी कर थी. पिता सुनील के मुताबिक उनकी पुत्री रोज भी भांति शुक्रवार को अपने मां-बाप से बात की. रात करीब साढ़े 10 बजे स्नेहा ने बोला कि वह पढ़ने जा रही है, लेकिन सुबह उनके आत्महत्या की खबर आई. स्नेहा ने हॉस्टल के कमरे की खिड़की के सरिया में चादर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. हॉस्टल संचालक आशुतोष ने घटना की सूचना चौकी दुर्गाकुंड पर जाकर पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे को कमरे की कुंडी टूटी मिली. संचालक आशुतोष ने कमरे की कुंडी तोड़ने की बात स्वीकारी.

Ad Image

हॉस्टल मालिक पर लगाया आरोप

Ad Image

सूचना पर हॉस्टल पहुंचे स्नेहा ने पिता सुनील ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. कहा जिस अवस्था में मेरी बेटी का शव मिला है वह हत्या की ओर इशारा करता है. उनका कहना है कि उनके बेटी के पेट में दर्द था तो दर्द में लोग दवा लेते है कि सुसाइड करते है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात बेटी से बात हुई तो वह एकदम ठीक थी.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

जांच जारी है

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रशांत शिवहरे ने कहा कि कमरे की तलाशी में सुसाइड नोट नहीं मिला है. मोबाइल हम लोगों ने कब्जे में लेकर आत्महत्या की वजह तलाशी गई है. छात्रा के पिता ने तहरीर दिया है, जांच की जा रही है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment