Home वाराणसी BHU: वार्डन के थप्पड़ मारने से नाराज एलबीएस के छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस के आश्वासन पर माने

BHU: वार्डन के थप्पड़ मारने से नाराज एलबीएस के छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस के आश्वासन पर माने

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू कैंपस में एलबीएस छात्रावास के बच्चे गुरुवार आधी रात वार्डन से नाराज होकर हॉस्टल के सामने रास्ता बंदकर धरने पर बैठ गए. वह वार्डन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और लंका पुलिस पहुंची. देर रात लंका पुलिस के आश्वासन पर छात्र माने.

Ad Image
Ad Image

धरने पर बैठे छात्र का आरोप था कि उनके छात्रावास के मेस में खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है. पास में धन्वंतरि हॉस्टल में चलने वाले मेस में मेस महाराज को धनराशि जमाकर कुछ दिनों से वहीं खाना खाया जा रहा था. इसी बीच मेडिकल के छात्रों ने दुर्व्यवहार किया. जब एलबीएस के छात्रों ने विरोध किया तो मेडिकल के छात्र फोटो खींचे और उन्हें भगा दिया. आरोप है कि छात्र इसकी शिकायत करने प्रॉक्टोरियल ऑफिस जा रहे थे, की एलबीएस हॉस्टल के वार्डन ने थप्पड़ मार दिया.

Ad Image
Ad Image

चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि धनवंतरि और एलबीएस हॉस्टल के छात्रों के बीच कहासुनी के बाद से एलबीएस के छात्र नाराज हैं. बातचीत कर छात्रों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, देर रात तक छात्र कार्रवाई पर डटे रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लंका इंस्पेक्टर के आश्वासन पर छात्र माने.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment