वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से जनता काशी दर्शन को पहुंच रही है. वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने बाहरी और भारी गाड़ियों को शहर के बाहर ही रोक रही है. जिसका फायदा उठाते हुए ऑटो और ई-रिक्शा यात्रियों से निर्धारित से ज्यादा किराया वसूल रहे है. परिवहन विभाग ने मंगलवार को भी अभियान चलाया.


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्याम लाल ने बताया कि ज्यादा किराया वसूली की शिकायत पर मंगलवार के चेकिंग अभियान में विभिन्न अभियोगों में कुल 26 ऑटो रिक्शा के चालान किए गए. उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालक और स्वामी निर्धारित किराए से ज्यादा न वसूले. अन्यथा उनके वाहन के परमिट व लाइसेंस के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुधांशु रंजन , मिथलेश कुमार, राजकुमार व अखिलेश पांडे, यात्रीकर अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.

