Home वाराणसी चौबेपुर में चाय दुकानदार की पीट-पीटकर निर्मम हत्या: गैस गोदाम के पास से मिला शव, हत्या में दोस्तों के शामिल होने की आशंका

चौबेपुर में चाय दुकानदार की पीट-पीटकर निर्मम हत्या: गैस गोदाम के पास से मिला शव, हत्या में दोस्तों के शामिल होने की आशंका

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक चाय-पान दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों ने पहले दुकानदार को बुरी तरह पीटा और फिर उसका शव गैस गोदाम के पास फेंककर फरार हो गए।

Ad Image
Ad Image

सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान शव मिलने से हड़कंप

सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने गैस एजेंसी के पास एक युवक का खून से सना शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Ad Image

हत्या में दोस्तों के शामिल होने की आशंका

Ad Image

मृतक की पहचान जगदीश यादव (30), पुत्र सत्यनारायण यादव के रूप में हुई। वह ग्राम पंचायत गौराकला का निवासी था और बाजार में अपने निजी कटरे में चाय और पान की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि रविवार रात उसके कुछ दोस्त दुकान पर आए और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद वे शराब की दुकान पहुंचे और साथ बैठकर शराब पी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश

सोमवार सुबह चुनाड़ीह गैस गोदाम के पास जगदीश का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर तालाब के पास खून के निशान मिले, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या तालाब के पास की गई और शव को दूसरी जगह फेंक दिया गया।

Ad Image
Ad Image

परिजनों की मांग – कठोर कार्रवाई हो

पुलिस को गौराकला बाजार में लगे कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं। परिजनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के परिवार में पत्नी पूजा, बेटी संस्कृति (8) और बेटा संस्कार (6) हैं। घटना के बाद से पत्नी बदहवास है और बार-बार बेहोश हो रही है।

Ad Image

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी से मिले सुराग

घटनास्थल पर डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, चौकी प्रभारी पंकज राय के साथ फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment