वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक चाय-पान दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों ने पहले दुकानदार को बुरी तरह पीटा और फिर उसका शव गैस गोदाम के पास फेंककर फरार हो गए।


सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान शव मिलने से हड़कंप
सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने गैस एजेंसी के पास एक युवक का खून से सना शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

हत्या में दोस्तों के शामिल होने की आशंका

मृतक की पहचान जगदीश यादव (30), पुत्र सत्यनारायण यादव के रूप में हुई। वह ग्राम पंचायत गौराकला का निवासी था और बाजार में अपने निजी कटरे में चाय और पान की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि रविवार रात उसके कुछ दोस्त दुकान पर आए और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद वे शराब की दुकान पहुंचे और साथ बैठकर शराब पी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला।



हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश
सोमवार सुबह चुनाड़ीह गैस गोदाम के पास जगदीश का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर तालाब के पास खून के निशान मिले, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या तालाब के पास की गई और शव को दूसरी जगह फेंक दिया गया।


परिजनों की मांग – कठोर कार्रवाई हो
पुलिस को गौराकला बाजार में लगे कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं। परिजनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के परिवार में पत्नी पूजा, बेटी संस्कृति (8) और बेटा संस्कार (6) हैं। घटना के बाद से पत्नी बदहवास है और बार-बार बेहोश हो रही है।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी से मिले सुराग
घटनास्थल पर डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, चौकी प्रभारी पंकज राय के साथ फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।