वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट के अनौला में एक 17 वर्षीय किशोरी ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे झूल गई. बाहर से जब बहन आई तो उसे पंखे के सहारे झुकता देख शोर मचाया. जिसके बाद परिजन जुटे. घटना की सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया.


जानकारी के अनुसार मनोज कुमार टोटो चालक है. वह अनौला में किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटे के साथ रहता है. बड़ी बेटी प्रीति ग्रेजुएशन और उसकी छोटी बहन प्रिया पटेल 12वीं की छात्रा है. प्रिया पिछले कई दिनों से स्कूल जाना छोड़ दिया था. जब भी स्कूल जाने का समय होता तो वह कोई न कोई बहाना बना देती थी. जिसको लेकर मां ने प्रिया को डांटा. जिसके बाद दोनों में लड़ाई हो गई. मां पड़ोसी के घर चली गई और प्रीति अपने छोटे भाई के साथ मार्केट चली गई.


शाम लगभग 6 बजे जब प्रीति लौटी तो प्रिया साड़ी के सहारे फंदे पर झूल रही थी. प्रिया ने तत्काल इसकी सूचना पिता को दी. पिता मनोज कुमार कचहरी पर था. प्रिया ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को भी दी. आनन फानन में पिता घर पहुंचा. उधर, पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर परिजनों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. पहुंची पुलिस ने साक्ष्य संकलन करवाने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


