Home वाराणसी वाराणसी: कार का साइड मिरर टच होने पर आग बबूला हुआ सिपाही, व्यापारी को चौकी ले जाकर की पिटाई

वाराणसी: कार का साइड मिरर टच होने पर आग बबूला हुआ सिपाही, व्यापारी को चौकी ले जाकर की पिटाई

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (सीपी) से लेकर डीसीपी तक अपने मातहतों को जनता से अच्छे आचरण का निर्देश देते रहें लेकिन उसका असर मनबढ़ पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ता. कुछ मनबढ़ पुलिसकर्मियों की वजह से वाराणसी कमिश्नरेट की छवि धूमिल हो रही है. सोमवार को लंका थाने पर तैनात मनबढ़ पुलिसकर्मी विमल कुमार ने अफसरों के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र इसलिए धुनाई कर दी कि कार का साइड मिरर सिपाही को टच कर दी थी.

Ad Image
Ad Image

रामनगर निवासी पीड़ित व्यापारी रविशंकर वर्मा ने बताया कि वह अपने बच्चों और बड़ी बहन के साथ सिर से डाफी हाईवे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान उनके कार की स्पीड लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटा रही. बैरियर के पास तैनात सिपाही विमल कुमार को कार का हल्का सा साइड मिरर टच हो गया. इसके बाद तो सिपाही ने अपना आपा ही खो दिया. पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि पहले सिपाही ने कार सवार महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए अनाप-शनाप बकना शुरु किया. उसके बाद व्यापारी रवि शंकर वर्मा को गाड़ी से निकालकर पुलिस चौकी पर ले गए. जहां उनकी पुलिसकर्मी ने धुनाई की.

Ad Image
Ad Image

कैमरे चेक करने की लगाता रहा गुहार

Ad Image
Ad Image
Ad Image

जनता से लगातार दुर्व्यवहार करने वाले बेलगाम पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने से वह पुलिस विभाग की साख मिट्टी में मिला रहे है. पीड़ित व्यापारी ने वीडियो जारी कर बताया कि वह चौकी पर चिल्लाते रहे कि सीसीटीवी कैमरे निकलवाकर चेक कर लें. कार का साइड मिरर मात्र केवल टच हुआ है. लेकिन पुलिसकर्मी ने एक नहीं सुनी. पीड़ित व्यापारी ने सिपाही के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत की है.

Ad Image
Ad Image

पिटाई से आई है चोटें

Ad Image

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि पुलिसकर्मी की पिटाई से उनके चोटे आई है. जब वह चौकी से निकले तो उनकी शरीर में काफी तकलीफ थी. सिर में तेज दर्द था. चौकी से निकलने के बाद पास के एक अस्पताल में उन्होंने मेडिकल करवाया. व्यापारी का कहना है कि पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो कोई बनारस घूमने क्यों आएगा. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Social Share

You may also like

Leave a Comment