वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट वाराणसी द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इसके रोकथाम व समय पर निदान को प्रोत्साहित करने और युवाओं को इससे जुड़ी आवश्यक जानकारियों से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कैंसर जागरूकता सत्र एवं एपेक्स वाराणसी एवं चुनार कॅम्पस की आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों के 7 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं हेतु इंटर कॉलेज कैंसर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


मुख्य अतिथि निदेशक, फ्रैक्चर क्लिनिक डॉ. नीशू अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल एवं क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ गौरव गोस्वामी ने कैंसर से जुड़े मिथकों को तोड़ते हुए इसके वास्तविक कारणों और बचाव के तरीकों और सबसे महत्वपूर्ण समय से सम्पूर्ण उपचार पर प्रकाश डाला। क्लिनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुबूही जाफर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के लिया कैंसर क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन किया, एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज, चुनार की टीम प्रथम विजेता और फिजियोथेरेपी कॉलेज, वाराणसी एवं आयुर्वेद कॉलेज चुनार क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एस के सिंह ने संदेश दिया कि कैंसर की रोकथाम और इसके खिलाफ लड़ाई में समाज के हर व्यक्ति की एक अनोखी भूमिका होती है चाहे वह डॉक्टर हो, छात्र हो, रोगी हो या परिवार का सदस्य सभी मिलकर कैंसर को हराने की इस लड़ाई को मजबूत बना सकते हैं।

