Home वाराणसी DM और पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण कर जानी श्रद्धालुओं की समस्याएं : ऑटो-ई-रिक्शा चालकों को दी चेतावनी, वसूला मनमाना किराया तो होगी कार्रवाई

DM और पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण कर जानी श्रद्धालुओं की समस्याएं : ऑटो-ई-रिक्शा चालकों को दी चेतावनी, वसूला मनमाना किराया तो होगी कार्रवाई

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। डीएम एस. राजलिंगम, कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चनप्पा गुरुवार को गोदौलिया चौराहा, मंदिर कॉरिडोर और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

Ad Image
Ad Image

गिरजाघर चौराहे के पास सड़क किनारे सामान बेच रहे रेहड़ी-पटरी और ठेला संचालकों को अधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी कि यदि दोबारा दुकानें लगाई गईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Image

दशाश्वमेध घाट पर नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश

Ad Image

डीएम ने दशाश्वमेध घाट का भी दौरा किया और नाव संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नाव में सवार यात्रियों को निर्देश दिया कि यदि कोई नाव चालक अतिरिक्त किराया वसूलता है या बिना लाइफ जैकेट के सवारी बैठाता है, तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस चौकी में करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इसके बाद एनडीआरएफ की मोटरबोट से ललिता घाट पहुंचे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।

Ad Image
Ad Image

स्टेशन पर पार्किंग अव्यवस्था पर निर्देश

रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने ट्रेनों के संचालन, ठहराव और यात्रियों की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्टेशन के बाहर अव्यवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों को हटवाने का अनुरोध किया, जिस पर डीएम ने यातायात पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

Ad Image

वहीं हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सीएमओ को निर्देश भी है।

महाकुंभ श्रद्धालुओं से वसूला जा रहा अतिरिक्त किराया

वाराणसी में महाकुंभ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। रथयात्रा चौराहे से डाफी और नारायणपुर चौराहा तक के सफर के लिए 800 से 1000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।

प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई न होने के कारण देशभर से आए श्रद्धालु अधिक किराया देने को मजबूर हैं। बृहस्पतिवार को लंका और दुर्गाकुंड से रथयात्रा तक जाने के लिए श्रद्धालुओं से 300 से 400 रुपये तक किराया वसूला गया। यात्रियों ने प्रशासन से इस पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment