उत्तर प्रदेश, भदैनी मिरर। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि उप्र सरकार को महाकुंभ में फँसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव :


- भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए।
- प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ़ को स्वयंसेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाक़ों में फँसे लोगों तक पहुँचाने की व्यवस्था हो।
- महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फँसे वाहनों को पेट्रोल-डीज़ल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
- दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए।
- लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए।
इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि “जहाँ हज़ारों करोड़ रूपये प्रचार पर और दुर्घटना की ख़बरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं वहाँ पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ ख़र्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है?”

मुआवजे को बताया था कम

अखिलेश यादव ने गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से मृतक परिजनों के लिए 25 लाख रुपए मुआवजे के ऐलान को कम बताया, कहा और मदद करनी चाहिए. साथ ही साथ उन सब की सूची जारी करनी चाहिए जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है या जो लापता हैं. क्योंकि आशंका बहुत है लोगों में कंफ्यूजन है तो वह आशंका तभी दूर होगी जब सरकार पूरी की पूरी सूची जारी करेगी.



