Home Uncategorized यूपी फिर मौसम लेगा करवट: कई जिलों में बारिश का अलर्ट! तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड

यूपी फिर मौसम लेगा करवट: कई जिलों में बारिश का अलर्ट! तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड

by Ankita Yadav
0 comments

यूपी में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. यहां दिन और रात का तापमान पल-पल बदल रहा है. दिन हो या रात फरवरी में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले 48 घंटों में यूपी के अलग-अलग शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि, उसके बाद न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. जबकि, अधिकतम तापमान भी थोड़ा गिर सकता है. इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी.

Ad Image
Ad Image

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है, उनमें सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं. इतना ही नहीं, पूर्वी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा दिखा. मौसम विभाग का कहना है कि 6 फरवरी से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दोनों ही हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि इस बीच घना कोहरा और बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है.

Ad Image

सबसे ठंडा शहर कौन?

Ad Image

वहीं, 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है. जिससे मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ऐसे ही बीते दो दिनों से अयोध्या में न्यूनतम तापमान बना हुआ है. उधर, सबसे ज्यादा धूप का असर वाराणसी में दिखा. यहां अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment