Home महाकुंभ-2025 महाकुंभ 2025 : पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, स्नान के बाद की विशेष पूजा-अर्चना, CM Yogi भी रहे साथ

महाकुंभ 2025 : पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, स्नान के बाद की विशेष पूजा-अर्चना, CM Yogi भी रहे साथ

by Ankita Yadav
0 comments

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी मौजूद रहे। स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने विशेष पूजा-अर्चना की और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

Ad Image
Ad Image

Ad Image

देखें वीडियो

महाकुंभ नगरी में उमड़ी भारी भीड़

Ad Image

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कुंभ नगरी में श्रद्धालुओं और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोगों ने इस ऐतिहासिक क्षण को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए महाकुंभ में उपस्थिति दर्ज कराई। पीएम मोदी प्रयागराज में लगभग ढाई घंटे रहेंगे और विभिन्न आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल होंगे।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, यातायात नियंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा के अनुसार, पीएम के आगमन के चलते अरैल घाट से वीआईपी घाट तक जाने वाले मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रतिबंधित किया गया। हालांकि, आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी अन्य प्रकार का डायवर्जन लागू नहीं किया गया।

Ad Image
Ad Image

महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी की दूसरी यात्रा

यह महाकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी यात्रा है। इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को उन्होंने प्रयागराज का दौरा किया था, जहां उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इन परियोजनाओं का उद्देश्य महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

Ad Image

Social Share

You may also like

Leave a Comment