Home राष्ट्रीय बजट सत्र से पहले संसद पहुंचे पीएम मोदी, बोले— हर गरीब और मध्यम वर्ग पर बनी रहे मां लक्ष्मी की कृपा, 2047 में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

बजट सत्र से पहले संसद पहुंचे पीएम मोदी, बोले— हर गरीब और मध्यम वर्ग पर बनी रहे मां लक्ष्मी की कृपा, 2047 में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

by Ankita Yadav
0 comments

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन संसद पहुंचकर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए देश की समृद्धि की कामना की। पीएम मोदी ने कहा, “बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं। सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं। मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे।”

Ad Image
Ad Image

विकसित भारत का संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं, जो हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस अवसर पर देश को आगे ले जाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा, “इस देश के लोगों ने मुझे तीसरी बार यह जिम्मेदारी दी है और यह तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि जब 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होंगे, तब भारत एक विकसित राष्ट्र बनकर उभरेगा। यह बजट सत्र और बजट देश में नया विश्वास और ऊर्जा पैदा करेगा।”

Ad Image

मिशन मोड में सर्वांगीण विकास

Ad Image

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल को मिशन मोड में आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक हर दृष्टि से विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र को दोहराते हुए कहा, “जब विकास की तेज गति हासिल करनी होती है, तो सबसे ज्यादा जोर रिफॉर्म पर होता है। केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर परफॉर्म करना होता है और लोगों की भागीदारी से हम ट्रांसफॉर्मेशन देख सकते हैं।”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

विदेशी चिंगारी’ पर पीएम मोदी का तंज

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विदेशी हस्तक्षेप को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा, शायद 2014 से लेकर अब तक यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ नहीं देखी गई, जिसमें किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की। मैंने हर बजट सत्र से पहले यह देखा था और हमारे देश में कई लोग इन चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते।”

Ad Image
Ad Image

देश की जनता से अपील

प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि *सभी को मिलकर भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के सामूहिक प्रयासों से यह संकल्प अवश्य पूरा होगा।

Ad Image

बजट सत्र में सरकार कई अहम घोषणाएं कर सकती है, जिन पर देश की नजरें टिकी हुई हैं।

Social Share

You may also like

Leave a Comment