वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सोमवार को वसंतोत्सव के साथ ही 110वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर में ढोल-ताशों, भजनों और झांकियों के बीच छात्रों और शिक्षकों ने उल्लासपूर्वक यह ऐतिहासिक दिन मनाया। विभिन्न संकायों के छात्र बसंत और BHU के स्थापनोत्सव का जश्न मनाते हुए नाचते-गाते नजर आए।
परंपरागत पूजा से हुई शुरुआत
स्थापना दिवस का शुभारंभ परंपरागत रूप से माता सरस्वती की पूजा*के साथ हुआ। यह पूजा BHU के स्थापना स्थल (वर्तमान ट्रॉमा सेंटर) पर आयोजित की गई, जहां कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
विश्वविद्यालय में पिछले दस दिनों से स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां चल रही थीं। सुबह 11 बजे से झांकियों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें कला संकाय, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, आयुर्वेद संकाय सहित विभिन्न संकायों ने भाग लिया।
- दृश्य कला संकाय के छात्रों द्वारा तैयार की गई 5 फीट ऊंची महामना की गीता पाठ करती प्रतिमा समारोह का मुख्य आकर्षण रही।
- नृत्य कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलगीत पर भव्य नृत्य प्रस्तुति दी।
- झांकियों में BHU के गौरवशाली इतिहास और भारतीय संस्कृति की झलक दिखी।
झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस एक स्मरणीय अवसर बन गया, जहां छात्रों और शिक्षकों ने BHU के गौरवमयी इतिहास को याद किया और शिक्षा व संस्कृति के इस संगम को उत्साहपूर्वक मनाया।