वाराणसी। बीएनएस इंग्लिश स्कूल नरिया में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने अपना दमखम दिखाया.



स्कूल में झंडारोहण बीएनएस समूह के निदेशक संदीप सिंह ने किया. उन्होंने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए आजादी के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि देश के एक-एक व्यक्ति ने अपने सामर्थ के अनुसार अपनी भागीदारी दी. न जाने कितनी माताओं ने अपने बेटे को राष्ट्र को समर्पित कर दिया तो न जाने किसी बहनों ने अपने भाई को अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने के लिए भेजा. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर संविधान लागू हुआ था. हमारे देश का संविधान सभी की रक्षा करता है. हम सबको संविधान की खूबसूरती के बारे में भी जानना चाहिए.


उसके बाद स्कूल की छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. छात्रों नेता जी, भगत सिंह, सुभाष जी, गांधी जी के स्वरूप में नाटक के माध्यम से उन्हें याद किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद छात्रों और अभिभावकों का स्कूल के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया.





