वाराणसी। के.वी. पब्लिक स्कूल, सुसुवाही, वाराणसी में आज सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बड़ी हर्षोल्लास से पूजा की। इस अवसर पर, डॉ. अजय कुमार पांडे, प्रबंधक, के.वी. पब्लिक स्कूल ने बच्चों को पूजा के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने कहा, “सरस्वती पूजा हमें ज्ञान, बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता की महत्ता को समझने का अवसर प्रदान करती है। हमें अपने बच्चों को इस पूजा के महत्व के बारे में बताना चाहिए ताकि वे अपने जीवन में ज्ञान और शिक्षा को महत्व दें।”
इस अवसर पर, स्कूल के बच्चों ने सरस्वती देवी की पूजा की और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की। स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर पूजन व हवन किया।