वाराणसी,भदैनी मिरर। छात्रों को गुरु-शिष्य परंपरा बताने और पौराणिक कथाओं से उन्हें अवगत करवाने के लिए बी. जी. एम. पब्लिक सरस्वती नगर कॉलोनी (परमानन्दपुर) शिवपुर ने अपने वार्षिकोत्सव ‘दर्पन’ का आयोजन किया. प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों का दो सत्रों में वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ. 69 कार्यक्रमों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया.


वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक पीजी से यूकेजी तक के बच्चों का 28 कार्यक्रम हुआ. जिसकी मुख्य अतिथि सिस्टर सी. जी. स्टीफेन, प्रधानाचार्या (सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल) शिवपुर और रिटायर्ड ज्वाइंट जनरल मैनेजर लालबहादुर शास्त्री इंटरनेसनल एयरपोर्ट विजय कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.
कक्षा 1 से 8वी तक के बच्चों का समय दोपहर 2 बजे से सांय 7:30 तक रहा. जिसके मुख्य अतिथि राजेश कुमार यादव, सेवानिवृत ऑफिसर सुपरिटेंड, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया तथा विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी, हरहुआ वाराणसी थे. अतिथियों का स्वागत संस्था के डायरेक्टर पी. एन. सिंह एवं डायरेक्टर एडमिन शशी प्रकाश सिंह ने किया. कार्यक्रम के बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य करने के साथ ही मोटिवेसनल नृत्य जो गुरु द्रोणाचार्य तथा एकलव्य पर आधारित पौराणिक नृत्य था जिसका लोगो ने जमकर आनंद उठाया. अंत में प्रिसिंपल हौशिला प्रसाद ने अतिथियों और अभावकगणों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया.




