वाराणसी, भदैनी मिरर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोमरी (पड़ाव) रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय एवं बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया.



सर्वप्रथम विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रामनगर स्थित देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा से प्रभात फेरी निकाली गई जो परिसर में आकर समाप्त हुई.
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनरेश शर्मा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया. साथ में महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय तथा विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय भी उपस्थित रहे.



ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान तथा वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत किया गया. महाविद्यालय तथा विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया. महाविद्यालय तथा विद्यालय के छात्र–छात्राओं तथा नन्हे–मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए. महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबको शुभकामना देते हुए का महत्व बताया. इस अवसर पर उन्होंने बेटियों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया.




गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने सबको बधाई दिया.
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामनरेश शर्मा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता त्रिपाठी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए. अंत में मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय तथा महाविद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे.

