Home वाराणसी सुभासपा विधायक बेंदी राम पर दर्ज है पेपर लीक संबंधित 8 मुकदमें

सुभासपा विधायक बेंदी राम पर दर्ज है पेपर लीक संबंधित 8 मुकदमें

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पेपर लीक मामले में सुभासपा के विधायक बेंदी राम का नाम आने के बाद से वायरल हुए वीडियो ने पार्टी की पूरे देश में किरकिरी कर दी है. वहीं पार्टी प्रमुख और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का किसी भी विभाग में नौकरी दिलवाने का दावा करते हुए वायरल वीडियो ने जमकर फजीहत करवाई है. पूरे प्रकरण के बाद पेपर लीक माफिया विधायक बेदी राम का चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में 8 मुकदमें पेपर लीक से सम्बंधित होने के बाद जनता का आक्रोश और भी बढ़ गया है. विपक्ष लगातार योगी सरकार को आड़े-हाथों ले रहा है.

Ad Image
Ad Image

वहीं, पहली बार सुभासपा के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बयान जारी किया है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “पेपर लीक मुद्दे पर हमारी पार्टी का साफ़ – साफ़ विचार है, कि हम पारदर्शी विचार रखते है , हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर जी किसी भी छात्र -छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे! क़ानून नियम संगत तरीक़े से अपना काम कर रही है, जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है”।

Ad Image
Ad Image

हालांकि, बेदी राम का डिलिंग करते वीडियो वायरल होने के बाद से सरकार और प्रशासन पर लगातार दबाब बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार अपुष्ट खबर आ रही है कि STF ने बेदी राम को धर दबोचा है. उधर ओम प्रकाश राजभर को पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और फिर गृहमंत्री अमित शाह भी तलब कर चुके है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment