Home अपराध वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बंद मकान और फ्लैट में चोरी करने वाले 5 चोरो को पकड़ा

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बंद मकान और फ्लैट में चोरी करने वाले 5 चोरो को पकड़ा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। बंद घरों और फ्लैटों से चोरी करने वाले चार बाल अपचारी सहित पांच चोर और चोरी के आभूषण को गलाने वाला एक सोनार गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी, एसीपी कैंट विदूष सक्सेना ने की. बताया कि इस मामले में सोनार का पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) लेकर पूछताछ कर इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण, 5 मोबाइल व 6700 नगदी, व चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल होने वाले लोहे की छड़ बरामद की है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि शिवपुर के चांदमारी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. जिसके खुलासे के लिए टीम गठित हुई थी. पुलिस टीम ने चार बाल अपचारी सहित एक वयस्क चोर निवासी ऐड़े थाना लालपुर पाण्डेयपुर के बनारसी और चोरी के आभूषण को खरीदकर गलाने वाला सोनार अनिल वर्मा को अरेस्ट किया है. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बाल अपचारी निर्माणाधीन मकानों में लेबर और कूड़ा उठाने का काम करते है. इस दौरान यह बंद मकान की तलाश कर लेते है. निर्माणाधीन मकान से ही लोहे का छड़ लेकर यह मकानों का ताला तोड़ लेते है.

Ad Image

सोना गलाकर बेचता था अनिल

Ad Image

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि हिरासत में लिए गए नाबालिग आरोपी का प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसको पैसे की जरूरत है. व्यस्त चोर पैसे के लालच में चोरी करता था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घरों से चोरी किए गए कुछ सोने व चाँदी के सामानों को कपड़े की पोटली में बाँधकर राहगीरों को बेच देते हैं. जो पैसा मिलता है आपस में बांट लेते हैं. कुछ सोने-चांदी के आभूषण अनिल वर्मा के पास बेच देते है जो नाबालिगों से चोरी का माल खरीद लेता है. उसके बदले उन्हें थोड़ा बहुत रुपया दे दिया करता था. चोरी का माल होने की वजह से अनिल वर्मा उसी दिन गला देता था जिसे बाद में ऊंचे दामों में बेच देता था. बरामद मोबाइल के बारे में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह राह चलते लोगों की जेब से भीड़-भाड़ वाले बाजारों से, सब्जी, फल वाले ठेलों से, कभी साथ में काम करने वाले लेबरों से चोरी कर लिया करते हैं और इन मोबाइलों को बेच दिया करते हैं. पुलिस ने इनको अरेस्ट करके शिवपुर में दर्ज छह चोरी के मुकदमों का खुलासा किया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment